हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में सजेगा आज से फटाका बाजार, शहर में तीन जगह लगेगा यह बाजार
बिलासपुर।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पर्व पर शहर फटाका बाजार लगेगा,यह बाजार शहर में तीन स्थानो में लगेगा मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में 45 दुकान, सीएमडी कालेज मैदान में 52 और बुधवारी बाजार तोरवा पुलिस थाना के सामने 68 दुकान लगाई जाएगी। अस्थाई लाइसेंसधारी पटाखा संघ के अध्यक्ष सुनील बाजपेयी ने जानकारी दी कि इस बार शहरी क्षेत्र के लिए 97 अस्थाई पटाखा दुकान लग रहे है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी प्रतिबंधित पटाखे बचते है और पकड़ में आते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।