सीपत

विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में साइंस,मैथ्स,आर्ट एंड क्राफ्ट्स एवम फ़ूड मेले का आयोजन सपन्न

Share this
विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में साइंस,मैथ्स,आर्ट एंड क्राफ्ट्स एवम फ़ूड मेले का आयोजन सपन्न

बच्चे बने वैज्ञानिक दिखाई अपनी प्रतिभा

सीपत (सतीश यादव ):- विरानी पब्लिक हाई स्कूल में बच्चों द्वारा साइंस मैथ्स आर्ट एंड क्राफ्ट एंड फूड मेला का आयोजन कर अतिथियों एवम अभिभावकों का मन मोह लिया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय एवम एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी एवम शाला के प्राचार्या श्रीमती तारा गिरि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवम अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए हुए प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी l बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी ने अतिथियों एवं अभिभावकों से खुब वाहवाही बटोरी l अभिभवको के लिए निःशुल्क बीपी ,शुगर लेवल,वेट मशीन, टेंपरेचर मापने की व्यवस्था विद्यालय द्वारा कराई गई थी l इस दौरान बच्चों ने साइंस मैथ्स आर्ट एंड क्राफ्ट एंड फूड मेले में विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी जिसमे
गणित प्रदर्शनी में गणित पार्क, त्रिकोणमिति पार्क, में 2D 3D आकार, एकीकरण का अनुप्रयोग, वास्तविक संख्या, ग्राफिकल मॉडल के प्रकार, वृत्त के भाग, कोण के प्रकार, विज्ञान प्रदर्शनी में जल प्रदूषण, कार्बन शोधक, चंद्रयान-3, स्मार्ट सिटी, न्यूरॉन मॉडल, हैमोडायलिसिस, कोयला खदान, मुफ्त बिजली और हमारी सुरक्षा बेल्ट, वायुमंडल की परत, बड़ा शहर,कला और शिल्प में कच्चा घर – पक्का घर, चिड़ियाघर और जंगल मॉडल, दिन और रात का निर्माण, व्यवसाय और उपकरण, स्वच्छ भारत अभियान, ऋतु मॉडल, राष्ट्रीय त्यौहार आदि शामिल थे l इस अवसर पर शाला के शिक्षक गण जिसमे पूनम मंडल नीलिमा गुप्ता आशा गुप्ता टी एम निल्शा धनेश्वरी भार्गव रश्मि धीवर ओम प्रकाश यादव पल्लवी साहू विमल तिवारी श्वेता सिंह क्षत्री गोमती वस्त्रकार प्रभा यादव अंजू खरे संजय मिश्रा आरती गुप्ता डॉली गोस्वामी अंजलि पटेल प्रियंका डोंगरे भावना साहू आरती राठौर रागनी राठौर सूर्य प्रकाश चंद्राकर दिव्या पटेल दिव्या साहू योगिता पटेल निशा कश्यप सुमन केवट प्रतीक कुम्भज सराहनीय योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पाण्डेय ने किया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *