चिरमिरी

नगर निगम विशेष सामान्य सभा की हुईं बैठक।

Share this

नगर निगम विशेष सामान्य सभा की हुईं बैठक।

चिरमिरी/नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने करीब 379 करोड़ 49 लाख 48 हजार का बजट विपक्षी पार्षदों के नोकझोंक एवं टीका टिप्पणी के साथ पेश किया
इस दौरान सदन में गर्मा-गर्मी का माहौल रहा नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी के पार्षदों ने बजट को लोकलुभावन निरर्थक और चिरमिरी के विकास को पीछे ले जाने वाला बताया। हालांकि इस तरह का बयानबाजी सदियों से चलता आया है।

वही सत्ता पक्ष के पार्षदों ने इसे क्षेत्र के विकास वाला बजट बताया इस दौरान सदन की अध्यक्षता नगर निगम की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा ने की. आज बुधवार को चिरमिरी निगम महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के सभागृह में आयोजित बैठक में निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। जिसमें 379 करोड़ 58 लाख 39 हजार रुपये के अनुमानित आय तथा 379 करोड़ 49 लाख 48 हजार व्यय वाला बजट मैं 8 लाख 91 हजार लाभ का बताया गया।
महापौर श्रीमती जायसवाल ने चिरमिरी शहर को नंबर वन बनाने के वाक्य को लेकर बजट पेश किया। सदन को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि यह सदन केवल निर्वाचित सदस्यों का ही सदर नहीं अपितु मेरा परिवार है इस सदन में उपस्थित सभी सम्मानीय पार्षद एवं एल्डरमैन सदस्यगण जो कि हमेशा मेरा उत्साहवर्धन करते आए हैं तथा आगे भी मुझसे उनसे यही अपेक्षा रहेगी हम सब का एक ही नारा साफ सुथरा हो शहर हमारा के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यों के लिए मेरी भावना है कि साथी साथ निभाना स्वच्छता को हमेशा अपनाना इसी लक्ष्य को लेकर हम सभी समूह के साथ जनहित के लिए एक साथ खड़े होकर अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लें हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में हमेशा अग्रणी रहा है। और आगे भी रहेगा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य संपादन किए जाने के साथ ही साथ गोबर से खाद निर्माण कार्य में भी लगन से किया जा रहा है चिरमिरी शहर के मूलभूत आवश्यकताओं को एवं सम्मानीय नागरिक गणों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे पार्षद साथियों के इच्छा के अनुरूप शहर के विकास की गति को आगे बढ़ाने हेतु यह बजट लाया गया है

बजट में शामिल नई योजनाएं

नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जयसवाल द्वारा प्रस्तुत बजट के मुताबिक जलआवर्धन योजना एवं घर घर नल योजना पाइप लाइन का विस्तार कार्य एवं संधारण व रखरखाव सहित शहर के खेल मैदानों में सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम निर्माण, तालाब के सौंदर्य करण, विभिन्न उद्यानों का निर्माण सौंदर्यीकरण, नीलम सरोवर उद्यान में उन्नयन कार्य अंतर्गत टॉय ट्रेन अन्य साज सज्जा कार्य विभिन्न स्थलों में मुक्तिधाम कब्रिस्तान एडवेंचर पार्क निर्माण गढ़ कलेवा महिला समृद्धि बाजार पौनी पसारी योजना सार्वजनिक मूत्रलय सार्वजनिक प्रसाधन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन वार्डों में संस्कृतिक भवन प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए मकान निर्माण 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्टॉर्म वॉटर ड्रेन निर्माण कार्य वाटर वेस्ट मैनेजमेंट कार्य रोड व फुटपाथ विद्युतीकरण जेसीबी वाहन 14 वाहन टाटा टिपर जिला खनिज न्यास अंतर्गत विभिन्न कार्य शहर के विभिन्न मार्गों का डामरीकरण शहर के विभिन्न भागों में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्य बाईपास रोड रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग सहित 40 निर्माण कार्यों का प्रस्ताव पेश किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *