गिरहोला में रामलीला का मंचन कर दशहरा उत्सव का किया गया आयोजन
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित वनांचल क्षेत्र के ग्रामों मे शनिवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया क्षेत्र के बरदुला, बोईरगांव, दबनई, फरसरा, भाठीगढ़, नाउमुड़ा, जाड़ापदर, जिड़ार सहित विभिन्न ग्रामों मे दशहरा उत्सव समिति द्वारा रामलीला कार्यक्रम का मंचन कर रावण वध का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव गांव देवी देवताओं की पूजा अर्चना एवं सवारी निकाल रावण वध कार्यक्रम रामलीला के बाद भगवान श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा निकाली गई। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर ग्राम गिरहोला देहारगुड़ा में शनिवार को ग्राम समिति एवं दशहरा उत्सव समिति द्वारा विजयदशमी का पर्व मनाया गया इस दौरान गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए रावण भाठा मैदान मे रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोचा जिला मंत्री तुलसी राठौर, सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे, देवन नेताम, लोकेश सांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हल्की बारिश के बावजूद लोगो मे रामलीला का मंचन देखने भारी उत्साह देखा गया इस रामलीला मंचन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर किया। जनसमुदाय को संबोधित करते हुए तुलसी राठौर ने कहा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व हमें बुराईयों से लड़ने की प्रेरणा देता है बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो अच्छाई के सामने एक दिन उसकी हार निश्चित तौर पर होती है। रामलीला मंचन के पश्चात् भगवान श्री रामचंद्र की विजय तिलक किया गया पश्चात् गांव मे शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तुलसी राठौर, देवन नेताम, लोकेश सांडे, यमराज, टीकम नागेश, यमेंद्र परस, गन्नी दीवान, जीवन, गोकरण ओटी, धरमसिंह मरकाम, दीनदयाल, अखिलेश, कपिलाश, प्रमोद ओटीं, कामदेव, चैतूराम, सियाराम, कल्याण सिंह, शिवदयाल, श्यामलाल, कोमल, शंकर, रमेश, यशवंत, दशरथ, भूलेश्वर, भगवान, अमितेश, डगर मरकाम, ह्यूमन सिंह सहित बड़ी संख्या मे गिरहोला, देहारगुडा के ग्रामीण उपस्थित थे।