रतनपुर में भी मनाया गया दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर|दशहरा (विजयदशमी)हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. कहा जाता है कि रावण दहन के साथ व्यक्ति बुराइयों का अंत करके अच्छाइयों की ओर बढ़ने की कोशिश करता है। हिंदू धर्म में दशहरे के त्योहार का खास महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी तिथि को दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक मानते हैं।उसी तारतम्य में आज रतनपुर मे सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए नगर पालिका परिषद रतनपुर के द्वारा शनिचरी बाजार में भव्य रावण बनाये गये थे हर साल की तरह
इस साल भी नगर के प्रमुख जन के साथ जनप्रतिनिधियों ने बैंड बाजा, आतिशबाजी के साथ राम लक्ष्मण हनुमान की शोभायात्रा के साथ शनिचरी बाजार में जाकर रावण का दहन किया गया और वहीं रतनपुर के हृदय स्थल हाई स्कूल मैदान में मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मुख्य आतिथितय में रावण दहन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी, महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए