सीपत थाना क्षेत्र ग्राम मटियारी का मामला
सीपत (सतीश यादव ) :- शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पति ने अपनी पत्नी को टंगिया व लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंच सीपत पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई हैं। घटना सीपत थाना क्षेत्र ग्राम मटियारी की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी के शिकारी मोहल्ले में रहने वाली मुमताज शिकारी पति रामफल उर्फ नाना शिकारी उम्र 36 वर्ष गांवों में फेरी कर चूड़ी बेचती थी। किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच पिछले एक माह से विवाद चल रहा था, आखिर में यही विवाद हत्या का रूप ले लिया। जिसमें गुस्साए पति ने पत्नी को टांगिया व लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे की हैं, जब पति-पत्नी एक साथ शराब पीये फिर दोनों के बीच विवाद शुरु होता हैं। इसी विवाद इतना बढ़ गया कि मुमताज शिकारी की हत्या कर दी जाती हैं। जिसके में फरार होने की तैयारी कर ही रहा था, कि डरी सहमी 6 वर्षीय बेटी के द्वारा पड़ोसियों को घटना की जानकारी दे दी जाती हैं। पड़ोसी घटना की सूचना सीपत पुलिस को दिए। मौके पर पहुंची पुलिस बेटी के कथन के आधार पर पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
आस पास के मोहल्ले वासियों ने बताया कि मुमताज शिकारी शराबी थी, जो अपने पति के साथ शराब आए दिन पिया करती थी। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद होता था। यह विवाद पिछले एक महीने से बढ़ा हुआ था। पति से बचने के लिए मुमताज पड़ोसियों के घरों में छिपकर अपनी जान बचाती थी।
मृतिका मुमताज की एक 15 वर्षीय पुत्र व 6 वर्षीय पुत्री हैं। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पहचान छुपाने के मकसद से आरोपी नाना शिकारी के द्वारा खुद नहाने के बाद बेटे को नहला घुलाकर नया शर्ट पहना गया, क्योंकि हत्या के समय मुमताज के शरीर से बहा ब्लड बेटे के भी कपड़े में लगा था। जब बेटी की निशानदेही पर पुलिस की टीम पहुंची तब पिता व बेटे के द्वारा का ढोंग कर पुलिस की टीम को गुमराह किया गया। मां की मौत से नन्ही बेटी की बुरा हाल हो गया है l फिलहाल सीपत पुलिस ने आरोपी पति व बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं। इस हत्या को लेकर शिकारी पारा मटियारी ने लोग स्तब्ध है l