राजनांदगांव

गांव-गांव पहुंच रहा सदस्‍यता अभियान रथ, अब तक सैकड़ों ने ली सदस्‍यता – परवेज अहमद

Share this

गांव-गांव पहुंच रहा सदस्‍यता अभियान रथ, अब तक सैकड़ों ने ली सदस्‍यता – परवेज अहमद

सिंगदई, मोहड़, हल्‍दी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राजनांदगांव(छत्तीसगढ वॉच)।राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का सदस्‍यता अभियान तेज गति से जारी है। विगत दिनों में करीब 10 गांवों में सैकड़ों ग्रामीणों को सदस्‍यता दिलाई गई है। इस बीच बुधवार को भाजपा के सदस्‍यता अभियान महापर्व के तहत सिंगदई, मोहड़ और हल्‍दी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां बड़ी तादाद में नागरिकों ने ऑनलाईन प्रक्रिया से सदस्‍यता ग्रहण की जिनका स्‍वागत किया गया।
भाजपा नेता व प्रदेश अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के पूर्व उपाध्‍यक्ष परवेज अहमद ने बताया कि नए सदस्‍यों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का अभियान रथ लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि, हमारा लक्ष्‍य बड़ा है और उसे पूरा करने के लिए सभी मिलकर मेहनत कर रहे हैं।
भाजपा नेता परवेज अहमद ने बताया कि, बुधवार को सदस्‍यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, वरिष्‍ठ नेता संतोष अग्रवाल, जिला अध्‍यक्ष रमेश पटेल व दक्षिण मंडल अध्‍यक्ष तरुण लहरवानी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा की सदस्‍यता लेने वाले नागरिकों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया गया। अतिथियों ने नए सदस्‍यों से चर्चा भी की।
नए सदस्‍यों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासपरक 10 वर्षों के कार्यकाल और उनके राजनीतिक सूझबूझ से वे प्रभावित हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह का 15 वर्ष का मुख्‍यमंत्री कार्यकाल भी देखा है जिसमें प्रदेश फला-फूला है। एक बार फिर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली सरकार छत्‍तीसगढ़ में सामाजिक सरोकार और समान विकास की प्राथमिकता के साथ विकास की अलख जगा रही है जिससे वे प्रेरित हैं।
परवेज अहमद ने कहा कि, पूर्व मुख्‍यमंत्री व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडेय ने जिले में रिकॉर्ड नए सदस्‍य बनाने का आह्वान किया है। हमारे मार्गदर्शकों की अगवाई में हम उस लक्ष्‍य को पूरा करने की दिशा में जन-जन तक पहुंच रहे हैं और उन्‍हें भाजपा से जोड़ रहे हैं। कार्यक्रम में सिंगदई पार्षद अरुण देवांगन, बूथ अध्‍यक्ष अशोक देवांगन, पूरण ठाकुर, वार्ड युवा अध्‍यक्ष नोहर साहू, जिला सह कोषाध्‍यक्ष भाजयुमो कमलेश प्रजापति, आईटी सेल संयोजक विशाल शर्मा, हल्‍दी में शक्ति केंद्र 14 के सहसंयोजक चंद्रकृत साहू, बूथ अध्‍यक्ष सुनील साहू, पोलसाय साहू, सुरेश यादव, युवा प्रमुख सतानंद साहू, दीपेश साहू, शेखर निषाद, पंचराम निषाद, विदेशी यादव, पूर्व पार्षद गैंदलाल साहू, मुन्‍ना निषाद, सुमन साहू व मोहड़ में बूथ अध्‍यक्ष फागूराम साहू, गणेश्‍वर हिरवानी, गिरधारी साहू, सोहन सोनपिपरे, दिलीप श्रीवास सहित अन्‍य उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *