कैसे बना Jade Blue पूरे India का एक Femous Brand ?
रायपुर।Jade Blue के Owner श्री जितेंद्र सिंह चौहान व श्री बिपिन सिंह चौहान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Jade Blue की शुरूआत अहमदाबाद से कुछ किलोमीटर दूर एक लिंबडी नामक छोटे शहर से हुई
वे एक दर्जी थे उनके पिता श्री चिमनलाल चौहान जी भी एक परफेक्शनिस्ट दर्जी थे श्री जितेंद्र सिंह चौहान व श्री बिपिन सिंह चौहान दोनों भाइयों ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही सिलाई का काम शुरू कर दिया था जीतेन्द्र सिंह चौहान जी ने कटिंग और सिलाई अपने बड़े भाई श्री दिनेश चौहान (दादू) से सीखी अभी भी काम करते हुए श्री जितेंद्र सिंह चौहान जी अकेले प्रतिदिन 10 से 12 शर्ट बनाते है श्री जितेंद्र सिंह चौहान जी ने मनोविज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की उनके छोटे भाई भी उन्ही के नक्शेकदम पर चलना सही समझा
और 21 जून, 1981 को अहमदाबाद में सुप्रीमो क्लोदिंग एंड मेन्सवियर की स्थापना की। कुछ ही दिनों में बिक्री बढ़ गई व दोनो ने बेहतरीन गुणवत्ता और बेहतरीन शिल्प कौशल के साथ अनूठी शैली बनाना जारी रखा।
जानकारी के अनुसार, 1995 में दशहरे के शुभ दिन पर
Jade Blue की शुरुआत हुई थी विशेष रूप से कपड़े और पहनने के लिए तैयार औपचारिक शर्ट और पतलून के लिए 2800 वर्ग फुट का खुदरा आउटलेट
आज पूरे इंडिया मे इनके लगभग 41 आउटलेट हो गए है
साथ ही साथ ये मोदी जैकेट के मूल निर्माता है गुणवत्ता सामग्री और त्रुटिहीन शिल्प कौशल के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आधिकारिक डिज़ाइनर रूप में त्यार किया जाता है