सीपत

सीपत क्षेत्र के मंदिरों में जल रही अखंड ज्योती कलश जसगीत जगराता कार्यक्रम

Share this
सीपत क्षेत्र के मंदिरों में जल रही अखंड ज्योती कलश जसगीत जगराता कार्यक्रम

उच्चभट्ठी के सक्ति दाई में 710, धनिया के मनकेश्वरी माता में 136, दक्षिण मुखी काली मंदिर जांजी में 50,सीपत के मातेश्वरी देवी में 117,सिद्धेश्वरी माता में 85 , सेमरिया बाबा में 105*मनोकामना अखंड ज्योती कलश के जगमगा रही मां का मंदिर

सीपत (सतीश यादव) :– सीपत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में अखंड ज्योति मनोकामना कलश से जगमगा हैं l मां के दरबार देर रात तक जसगीत जगराता कार्यक्रम हो रही है l भक्तिमय माहौल में लोगों की भीड़ देर रात तक देखी जा रही है l क्षेत्र के उच्चभट्ठी के सक्ति दाई में 710, धनिया के मनकेश्वरी माता में 136, दक्षिण मुखी काली मंदिर में 50,सीपत के मातेश्वरी देवी में 117,सिद्धेश्वरी माता में 85 , सेमरिया बाबा में 105*मनोकामना अखंड ज्योती कलश के मां का मंदिर जगमगा रही है l सभी मंदिरों में माता के सेवक दिन रात मां की सेवा अराधना एवं अखंड ज्योत की देखरेख में जुटे हुए हैं जिसमें सीपत में उतरा वर्मा , बजरंग जायसवाल,प्रेम कुमार , बनवासी केवट, शिव कुमार निर्मलकर अर्जुन इत्यादि है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *