सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले खाडो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन प्रथम स्थान पर रहा देवरी कि टीम।
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा हुवे शामिल।
कुसमी/वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम)शनिवार को बलरामपुर जिले के कुसमी स्थित हाई स्कूल ग्राउंड में खाड़ो फुटबाल प्रतोयोगिता सर्व आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग के नेतृत्व में दिनांक 21 सितम्बर 2024 को सुरु किया गया था,जिसमे मुख्य अतिथि रहे सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर , विजेताओं में जो प्रथम आता है उसे 31 हजार रूपए नगद व सील्ड पुरस्कार दिया जाना था व दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 21 हजार रूपए नगद व सील्ड दिया जाना था,फाईनल मैच 5 अक्टूबर 2024 को खेला गया,सर्वप्रथम मुख्य अथिति व समाज प्रमुखों ने रानी दुर्गावती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प गुच्छ अर्पित की गई,व समाज के बईगा के द्वारा पूजा अर्चना की गई,
स्कूली छात्राओं के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की गई, तत्पश्चात खेल प्रारंभ किया गया, जिसमे एक तरफ देवरी कि टीम थी तो दूसरी ओर दर्रीपारा कि टीम थी दोनों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया प्रथम बार देवरी ने एक गोल मारा तो वही दर्रीपारा ने भी पलटवार कर एक गोल मारा अब समय समाप्त हो गया था, और दोनों टीम बराबरी पर थे, जिसेके बाद प्लांटी खेला गया जिसमे देवरी एक गोल के प्लांटी जीत गई,प्रथम देवारी, कि टीम आई दूसरे स्थान पर दर्रीपारा का टीम आई दोनों टीमों को पुरस्कार व सील्ड दिया गया।
आपको बता दे कि खाड़ो शब्द का अर्थ एक फल से है, जो सामरी छेत्र को प्राचीन समय में खाड़ो नाम से जाना जाता था,वह लुप्त होते जा रहा था जिसे देखते हुवे सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने खाड़ो शब्द को प्रतियोगिता से जोड़ कर नया पीढ़ी को बताना चाही, सर्व आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग ने बताया कि ग्राम स्तरीय में खेल का महत्व समझने के लिए खेल का आयोजन किया गया था, जिसमे जिस ग्राम का टीम है वही ग्राम के खिलाड़ियों को ही खेलना था, दूसरे ग्राम के खिलाड़ि अगर खेलते पाए गए तो उस खिलाडी को निकाल दिया जाएगा, पर पुरे टूनामेंट में एक भी टीम एसा नही पाया गया।
इस खाड़ो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व सभी समाज के प्रमुख गांव से आए हुए हजारों की तादाद में दर्शक व नगर वासी उपस्थित रहे।