
बिलासपुर|अभी हाल ही में जिला ऑटो संघ बिलासपुर का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें मोरिस हेल् अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतकर आए हैं। उनके अध्यक्ष बनते ही ऑटो संघ की व्यवस्था जो चरमरा गई थी उसको व्यवस्थित ढंग से चलाने की कोशिश किया जैसे तैसे ठीक-ठाक रूप से ऑटो चालक ऑटो चला रहे हैं। लेकिन अभी हाल ही में चार नंबर गेट में स्थित ऑटो स्टैंड रेल प्रशासन द्वारा खाली करवा दिया गया। उसके बाद रेलवे स्टेशन का विस्तार करते हुए एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय से आया पूरे ऑटो स्टैंड, स्टेशन के पास स्थित जितने भी होटल, दुकानें सब खाली करने नोटिस दे दिया गया है इन सब दिक्कतों से ऑटो संघ के चालकों कोई दिक्कत परेशानी नहीं है जैसे तैसे अपना सेवा व्यवसाय कर रहे है।
परंतु अभी उनके मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों में कुछ मनमुटाव आपस में तालमेल नहीं जमने के कारण यह खबर आ रही है कि अध्यक्ष मोरिस हेल चुनाव अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
हमने जिला ऑटो संघ के सचिव जराट वेल हॉल्टन से बात की है उन्होंने कहा कि जिला ऑटो संघ बहुत बड़ा परिवार है परिवार में छोटी-मोटी जो भी समस्या है हम पदाधिकारी गण, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य की बैठक में चर्चा कर उसे सुलझा लिया जाएगा और हमारा कार्यकाल 2 वर्ष का होता है वह 2 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा करेंगे मोरिस भाई पहले भी हमारे अध्यक्ष रहे हैं अपना कार्यकाल अच्छे से पूरा किए थे, इस बार 2024 के चुनाव में उसी विश्वास के साथ फिर चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऑटो संघ के सदस्य उन्हें चुने हैं। अभी इस्तीफा नहीं दिए हैं देते भी है तो उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा जो भी नाराजगी,समस्या है हम आपस में बैठकर सुलझा लेंगे और हम ऑटो संघ के सभी सदस्यों का सम्मान करते हैं और उनके हर दुख सुख में मिल कर कार्य मदद करते रहेंगे।