कलेक्टर व एसपी शुक्रवार शाम को पहुँचे महामाया मंदिर, ज्योति कलश के दर्शन कर माता का लिया आशीर्वाद, अधिकारियों को दिए नवरात्रि संबंधित कुछ दिशा निर्देश इस बीच मौजूद रहे मंदिर प्रबंधन
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर। नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को जिला कलेक्टर अविनाश शरण और एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने महामाया मंदिर पहुंचकर मां महामाया का दर्शन कर आशीर्वाद लिया वहीं उन्होंने मंदिर के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की जिसमें मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मां महामाया के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए
महामाया मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने कुछ अहम बातों पर निर्देश दिए जिसमें स्वच्छता को लेकर नगर पालिका अधिकारी को शहर में व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतत निगरानी करने और श्रद्धालुओं को दर्शन करने में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए तथा यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि दूर-दूर से आए हुए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इन्हीं सब बातों के निर्देश दिए गए जिस पर त्वरित कार्रवाई करने का भी फरमान जारी किया गया,, कलेक्टर, एसपी के साथ एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीम युगल किशोर उर्वशा,एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, तहसीलदार आकाश गुप्ता और महामाया मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अरुण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, शैलेंद्र जायसवाल मनराखन जायसवाल, संतोष शुक्ला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।