CG ALERT REGARDING FAKE GHEE : छत्तीसगढ़ के मंदिरों में नकली घी को लेकर अलर्ट, नवरात्र में घी के दिए जलाने पर प्रतिबंध
रायपुर। नकली घी के विवाद के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख मंदिरों ने नवरात्र उत्सव के दौरान घी के दिए जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर सहित कई मंदिरों में घी के ज्योत कलश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस नवरात्र में किसी भी प्रकार के घी का उपयोग नहीं किया जाएगा।नवरात्र के दौरान देवी पूजा में घी का विशेष महत्व होता है, लेकिन नकली घी के विवाद के चलते मंदिरों ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा, प्रसाद में भी घी का उपयोग बंद कर दिया गया है और इसके स्थान पर शुद्ध और सरल सामग्री का उपयोग किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में भी इसी तरह की सख्ती बरती जा रही है, ताकि नवरात्र का पर्व शुद्धता और धार्मिक भावनाओं के अनुरूप मनाया जा सके।