अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक महाविद्यालयो में चला जा रहा महासदस्यता अभियान
पुलस्त शर्मा मैनपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन द्वारा सभी महाविद्यालय में अपनी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें छात्र संगठन के पदाधिकारी कार्य कर्ता छात्र छात्राओं को संगठन मे जोड़ सदस्यता दिला रहे है उक्त संबंध मे जानकारी देते अभाविप जिला संयोजक रंजन यादव ने बताया की सदस्यता अभियान के माध्यम से छात्र छात्राओ को संगठन से जोड़ कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण व भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित हैं।अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत ने इस वर्ष भी दो चरणो में सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें विद्यालयीन सदस्यता के दौरान गरियाबंद जिले में 6,000 से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ा गया था।महाविद्यालय सदस्यता 23 सितंबर से द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ है। जिसमें प्रदेश के आह्वाहन पर 1 अक्टुबर को अधिकतम सदस्यता करने का निश्चय किया गया था जिला सदस्यता प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी ने बताया गरियाबंद जिले के लगभग सभी महाविद्यालयो में जैसे पं. श्याम शंकर महाविद्यालय देवभोग,नवीन महाविद्यालय गोहरापदर, के डी कॉलेज छुरा, नवीन महाविद्यालय मैनपुर व गरियाबंद के वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय, राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम, फिंगेश्वर के फण्डिकेश्वरनाथ महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अब तक गरियाबंद जिले में अभाविप द्वारा 3,278 महाविद्यालय के छात्रो अभाविप से जोड़ा जा चुका है। इस सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से एसएफ़एस सहसंयोजक भीषेक पांडेय, विवेकानंद यादव, मोहन यादव, पिंटू जगत, विशेष शर्मा, आकाश सोनी, लिकेश नागेश,कृष्णकांत वैष्णव,सूर्यश कश्यप, बिमल नेगी, राहुल सिन्हा, शुभम निषाद,यामिनी सिन्हा,पायल पांडे, हर्षु निषाद,कुंदन, डिगास, हुमन देवांगन सहित अभाविप के कार्यकर्ता शामिल थे।