बीजापुर में नक्सली हमले की बड़ी वारदात, 5 जवान घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैलाई है। तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सली मोर्चे परतैनात सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए, जिसमें 5 जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया किघायल जवान खतरे से बाहर हैं।
घायल जवानों के नाम –
• एसी साकेत
• इंस्पेक्टर संजय
• सिटी/डीएच पवन कल्याण
• सिटी/ जीडी लोचन मोहता
• सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र
यह हमला रविवार की सुबह चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ, जब वे एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुएथे। नक्सलियों के लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के 5 जवान आ गए।