थोक सब्जी मंडी में बदमाशों ने पिता पुत्र की कर दी पिटाई
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के थोक फल सब्जी मंडी में मारपीट की घटना सामने आई है, इस घटना का वीडियो समाचार भी वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं और सैकड़ो लोगों की भीड़ खड़ी तमाशा देख रही है। पता चला कि सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू और कछवाहा परिवार के बीच पुरानी रंजिश है, अक्सर दोनों परिवारों के बीच विवाद होता रहता है।बताया जा रहा है कि थोक सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू गौतम साहू और गोविंद साहू प्रकाश कुशवाहा और उसके बेटे धीरज कुशवाहा से पुरानी दुश्मनी रखते हैं गुरुवार सुबह रामकुमार साहू, गौतम साहू और गोविंद साहू दो अन्य लोगों के साथ हाथ में लाठी, डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और दिनेश कुशवाहा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा और लोग तमाशा देखते रहे। इस दौरान बीच बचाव करने की कोशिश में दिनेश के पिता प्रकाश कुशवाहा की भी बेदम पिटाई की गई। काफी देर बाद लोगों ने हस्तक्षेप किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।