रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में कब से होगी धान खरीदी, मंत्रिमंडल इस दिन करेगा फैसला !

Share this

 रायपुर  :  रायपुर से बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह धान तिहार 2024 की तैयारी जोरों पर है। प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया नवंबर से शुरू होती है, लेकिन इस बार इसके तारीखों और योजनाओं को लेकर राज्य सरकार ने 30 सितंबर को एक महत्वपूर्ण मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक रायपुर के महानदी भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल करेंगे।

इस बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और टंक राम वर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में धान खरीदी केंद्रों की संख्या, तौल से उठाव तक की कार्ययोजना और कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा की जाएगी।

अगर हम पिछले साल की बात करें, तो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हुई थी और 4 फरवरी 2024 तक चली थी, जिसमें 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इस वर्ष भी किसान बड़ी उम्मीदों के साथ इस तिहार का इंतजार कर रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि 30 सितंबर की बैठक में क्या अहम फैसले लिए जाते हैं, और इस बार धान तिहार की शुरुआत कब से होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *