
पति ने की पत्नी की हत्या, रात भर लाश के पास बैठा रहा, घर वालों को हुई सुबह जानकारी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, ग्राम पंचायत कर्रा खुटाघाट में बीती रात घासीराम यादव उम्र 65 वर्ष ने अपनी पत्नी पुनीता यादव उम्र लगभग 60 वर्ष की हत्या कर दी
मिली जानकारी के अनुसार रात को सभी खाना खाकर अपने-अपने कमरे पर सोने चले गए, घर पर पूरा परिवार बहु बेटे सहित बच्चे सभी सो रहे थे वही रात को घासीराम भी अपने पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने चला गया जब सुबह उसका बेटा कृष्णा यादव ने देखा कि माता-पिता कमरे से बाहर नहीं आए हैं और कमरा बंद है तो उन्होंने आवाज लगाई तब उसका पिता खिड़की से अपने बेटे को पत्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी, बेटे के कहने पर भी उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिस पर बेटे कृष्णा यादव ने रतनपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर घासीराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वही शव को मर्चुरी के लिए ले जाया गया है अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पुनीता यादव की हत्या क्योंव? और कैसे हुई
