0 बैंक ऑफ बडौदा ने निगम जोन 3 अमले को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया 0
रायपुर – आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिषन शाखा स्वास्थ्य विभाग, जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के साथ मिलकर राजधानी शहर में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में सफाई मित्रों की सहायता से सफाई श्रमदान कर कचरा उठाकर स्वच्छता कायम करते हुए नागरिको को स्वच्छता का सकारात्मक संदेष दिया गया ।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बडौदा के अधिकारियों ने नगर निगम रायपुर के जोन 3 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा , जोन स्वास्थ्य अधिकारी पुरन तांडी सहित जोन अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सफाई मित्रों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया। नगर निगम जोन 3 के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों ने मरीन ड्राइव में बैंक ऑफ बडौदा के अधिकारियों सहित स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सामूहिक शपथ ली ।