नाबालिग किशोरी को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। माता-पिता बरसो अपने खून पसीने से सींच कर बेटी को बड़ा करते हैं और एक दिन कोई बदमाश आता है जो उनकी बेटी को प्यार, मोहब्बत और शादी के सपने दिखाकर उसे भगा ले जाता है। ऐसा ही किया ग्राम लवन बलौदा बाजार में रहने वाले 21 साल के जितेंद्र कोसले ने, जो अपनी ही गांव की नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया। इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की गई थी। आरोपी जितेंद्र कोसले नाबालिग युवती को भगाकर रायपुर ले गया था, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने वहां से उसे गिरफ्तार किया और नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। जानकारी मिली कि इस बीच उसने नाबालिग का भावनात्मक दोहन करते हुए उसके साथ अनेक बार शारीरिक संबंध बनाए हैं, इसलिए पुलिस ने अपहरण, बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जितेंद्र कोसले को गिरफ्तार कर लिया है।