25 सितम्बर को सुकमा मण्डल के अंतर्गत दिलीप पेड्डडी के गृह ग्राम पंचायत जीरमपाल के मतदान केंद्र 65 एवं मतदान केंद्र 64 मे पंडित दीनदयाल उपाध्यय जी का जयंती आम जनता व कार्यकर्ताओ मिलकर मनाया
सुकमा :- प्रखर राष्ट्रवादी, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर सुकमा मण्डल के अंतर्गत दिलीप पेड्डडी के गृह ग्राम पंचायत जीरमपाल के मतदान केंद्र 65 जीरमपाल एवं मतदान केंद्र 64 जालियारास मे पंडित दीनदयाल उपाध्यय जी का जयंती आम जनता व कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मनाये एवं भाजपा का सदस्यता अभियान के अंतर्गत दोनों मतदान केंद्र मे भाजपा का नये सदस्य बनाये एवं उपस्थित आम जनता से राष्ट्र हित मे भाजपा से जुड़ने के लिए अपील भी किए