रतनपुर क्षेत्र में लोमड़ी के हमले से घायल हुए चार ग्रामीण
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जिले के रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुआंजति में एक लोमड़ी के हमले में चार ग्रामीण घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ग्रामीण लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे। अचानक एक लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस हमले के बाद वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गांव में मुनादी कराई। मुनादी के जरिए ग्रामीणों को जंगल में न जाने की हिदायत दी गई। वन विभाग ने अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण जंगल में प्रवेश से बचें, क्योंकि हाल ही में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं।