कबीरधाम :- ( कवर्धा ) ज़िले के कुकदुर ईलाके में अवैध रेत उत्खनन रोकने की कोशिश करने पहुँचे वन अमले पर रेत तस्करी कर रहे समूह ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रेंजर समेत दो को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का दावा है कि, घटना में शामिल 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि शेष की तलाश की जा रही है।
शिकायत के अनुसार यूँ हुआ घटनाक्रम
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार डालामौहा के कुदुर झोली नाला में अवैध रुप से रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। यह इलाक़ा फ़ॉरेस्ट का है। डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी चार सहयोगियों के साथ मौके के लिए रवाना हुए। वहां मौजूद लोगों ने इन सभी वन कर्मियों को मारने के लिए दौड़ा दिया। रेंजर सहयोगियों के साथ ग्रामीण रास्ते से भाग कर समीप के गांव कामठी पहुँचे जहां पीछे से डालामौहा के ग्रामीण जो रेत उत्खनन और रेत परिवहन में लिप्त हैं वे बड़ी संख्या में पहुँचे और रेंजर और उसके सहयोगी कर्मचारी अनिल कुर्रे पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वन कर्मियों की वर्दी भी फट गई।
अब तक 6 हिरासत में शेष की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में रेंजर गणेश चंद्रवंशी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296,351(2),221,121(1),132,109(1),191(2),191(3),190 प्रभावी की हैं। कुकुदुर के एसडीओपी पंकज पटेल ने द हिट डॉट इन को बताया -“मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”