दुर्गा दशहरा महोत्सव समिति का हुआ गठन, धूम धाम से नवरात्रि मनाने की तैयारी
नवागढ़।संजय महिलांग।प्रति वर्ष की भांति इस साल भी नगर पंचायत नवागढ़ में दुर्गा दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए श्री शमी गणेश मंदिर में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मा.दयाल दास बघेल संरक्षक की उपस्थिति में सार्वजनिक दुर्गा दशहरा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमें पूजा समिति का हेमंत सोनकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विनोद साहू को
अध्यक्ष बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष रमणिक गुप्ता, संतोष देवांगन, सतीष सोनी, आकाश दीवान, अभिषेक पाठक , सचिव सोम ठाकुर और कोषाध्यक्ष जाहिद बेग और राहुल खुराना बने। साथ ही साथ सह सचिव, मंच व्यवस्था, मंच संचालन, पूजा समिति, आरती समिति, पत्रकार गण, वरिष्ठ गण, सदस्य गण, यजमान बनाए गए हैं।
इसके अलावा नगर पंचायत नवागढ़ के अन्य लोगों को भी जिम्मेदारियां दी गई। दुर्गा पुजा समिति की बैठक में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्णय लिया गया।
दुर्गा उत्सव में प्रति दिन अलग अलग स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसके अंतर्गत में रॉयल पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, न्यू गुरुकुल विद्यालय, गुरुकुल विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या शाला, विवेकानंद विद्यालय, रंगोली, माला, जस गीत,प्रतियोगिता, मां काली की भव्य झांकी, महिषा सुर वध और रात्रि कालीन कार्यक्रम प्रकाश अवस्थी स्टार नाइट रायपुर, मोर पिरित के डोरी है।
समिति के अध्यक्ष हेमंत सोनकर ने कहा कि बिना सामूहिक सहयोग के कोई भी बड़ा अनुष्ठान सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने सहयोग करने की अपील की।