रायपुर वॉच

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा षिविरों में प्राप्त सभी जनषिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित करने के आयुक्त के निर्देष 

Share this

0 स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी जोनो में 1 वृहद कार्यक्रम रखना सुनिष्चित करें 0
0 मुख्यमंत्री जनदर्षन, कलेक्टर जनदर्षन, जनप्रतिनिधियों से आमजनों की प्राप्त समस्याओं का शत प्रतिषत निदान त्वरित रूप से करें 0
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,  विनोद पाण्डेय, उपायुक्त  कृष्णा खटीक, श्री विवेकानंद दुबे, मुख्यअभियंता  यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता  राजेष राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिषन कार्यपालन अभियंता  रधुमणी प्रधान नगर निवेषक  आभास मिश्रा, जोन कमिष्नरगणों, कार्यपालन अभियंतागणों की उपस्थिति में आवष्यक बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देषित किया है।
आयुक्त  अबिनाष मिश्रा ने नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के आदेषानुसार विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो मंे राजधानी शहर में लगाये गये जनसमस्या निवारण पखवाडा षिविरों में नागरिको से प्राप्त सभी जनषिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तत्काल निराकरण सुनिष्चित करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियों को दिये है।
आयुक्त ने नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के निर्देष पर 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जोन कमिष्नरों को प्रत्येक जोन में एक बडा कार्यक्रम रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है । जिससे स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के अभियान को आमजनों के मध्य व्यापकता प्राप्त हो सके।
आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्षन , कलेक्टर जनदर्षन, मंत्रीगणों, सांसद, विधायकगणों से प्राप्त आमजनों की समस्याओं से संबंधित सभी आवेदनों का शत प्रतिषत संख्या में त्वरित निदान सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने सभी प्रगतिरत विकास कार्यो को सतत माॅनिटरिंग कर तेज गति से गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। उन्होने स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से शहर की सफाई एवं पर्यावरण व्यवस्था को राजधानी शहर में जनअपेक्षित रूप से सुधारने आवष्यक कदम उठाने के निर्देष दिये है। उन्होने सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन व्यवस्था आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में पुख्ता बनाये रखने के निर्देष दिये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *