रायपुर वॉच

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जीई रोड, डीडी नगर रोड, भिन्न प्रमुख मार्गो में प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण

Share this

0 आयुक्त के जीई रोड, व्हीआईपी रोड, विधानसभा मार्ग, शंकरनगर, भिन्न प्रमुख मार्गो में किये जा रहे मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो को रायपुर को स्मार्ट राजधानी का स्वरूप देने शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देष 0
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने रायपुर के जीई मार्ग एवं साइंस कालेज के समीप डीडी नगर रोहिणीपुरम गोल चैक मार्ग में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे मार्ग सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 7 जोन कमिष्नर श्रीमती प्रिती सिंह, कार्यपालन अभियंता  सुषील मोडेस्टस एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने कार्यो की प्रगति के निरीक्षण के दौरान उसकी समीक्षा करते हुए उन्हें तेज गति से पूर्ण करवाने के निर्देष दिये ताकि शहर को राज्य शासन एवं जिला प्रषासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप शीघ्रता से स्मार्ट राजधानी का स्वरूप मिल सके ।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने अधिकारियों को जीई रोड एवं डीडी नगर रोड सहित व्हीआईपी रोड, शंकर नगर मार्ग, विधानसभा मार्ग, चांदनी चैक से अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड आईएसबीटी रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गो में प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो को तेज गति से सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देष दिये है। इन कार्यो के शीघ्र पूर्ण होने से शहर को स्मार्ट राजधानी की तरह स्वरूप प्राप्त हो सकेगा एवं इन प्रमुख मार्गो से प्रतिदिन हजारो की संख्या में निकलने वाले नागरिको को शहर की सुन्दरता का स्पष्ट अहसास प्राप्त हो सकेगा। आयुक्त ने एक्सपे्रस वे मार्गो एवं केनाल लिंकिंग रोड में प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर उसकी समीक्षा कर उन्हें तेज गति से पूर्ण करने के आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है।
जीई रोड में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मार्ग किनारे पाथवे को एक सिरे से दूसरे सिरे तक सुव्यवस्थित सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। वहीं डीडी नगर रोड में मार्ग विभाजको का रंगरोगन करने सहित किनारे सुन्दर आर्ट वर्क करवाया जा रहा है। शंकरनगर मार्ग व्हीआईपी मार्ग विधानसभा मार्ग में मार्ग सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से प्रगति पर है। पचपेडी नाका मार्ग में भी सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। मार्ग विभाजको को रंगरोगन करवाकर मार्ग विभाजको के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से सुन्दरता बिखेरने एवं हरियाली कायम करने एक सिरे से दूसरे सिरे तक पौध रोपण करवाने सहित किनारे के स्थानों की सफाई करवाकर स्थान उपलब्धता अनुसार सुन्दर लैण्ड स्केपिंग का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने सभी मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो को शीघ्रता से सतत माॅनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने अधिकारियों को निर्देषित किया है ताकि उक्त नवीन सौंदर्यीकरण कार्यो का नगरवासियों को लंबे समय तक सुव्यवस्थित लाभ प्राप्त हो सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *