महिला ग्राम सचिव से मारपीट व जान से मारने की धमकी ,आरोपी गिरफ्तार
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जैतपुर ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान विवाद करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मल्हार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जैतपुर में शुक्रवार को ग्राम सचिव किरणलता खांडेकर सरपंच व पंचों के साथ मासिक बैठक कर रही थी, तब गांव का ही राकेश दुबे वहां पहुंचा और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। महिला सचिव ने स्पष्ट किया कि उनके पिता की मृत्यु की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमाण पत्र बिलासपुर के अस्पताल से ही जारी किया जाएगा। इस पर आरोपी ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि सचिव के साथ हाथापाई भी की और अश्लील गालियाँ दीं। इस घटना की सूचना महिला सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद वह थाना पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश कुमार दुबे पिता स्व. भगवान दत्त दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी जैतपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी राकेश दुबे के खिलाफ पूर्व में भी शासकीय सेवकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज के मामले दर्ज हैं, जिसमें शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप भी शामिल हैं।