किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बिल्हा के वार्ड क्रमांक 8 में एक किराना दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सारा किराना सामान जलकर खाक हो गया, जिससे दुकान संचालक को लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। दुकान संचालक रोमेश बंजारे ने रोजाना की तरह दुकान बंद कर ऊपर स्थित अपने मकान में सोने चले गए थे। देर रात धुआं उठता देख जब उन्होंने शटर खोला, तो उन्हें पता चला कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने तुरंत डायल 112 को और बिल्हा थाने को सूचित किया। आग किस कारण से लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।