सवारी से भरी ओमनी हुई हादसे का शिकार, निजी वाहन में बैठा रहे सवारी।
एम सी बी/ एम सी बी जिले के वन अंचल क्षेत्र जनकपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खमरोद में एक ओमनी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार ओमनी कार क्रमांक एमपी54सी 002 सवारियों को लेकर मुर्किल से जनकपुर जा रही थी इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री सुरक्षित है। यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। बता दे की इस रूट पर निजी वाहनों में सवारी चढ़ाया जा रहे हैं। कहीं निधि वहां तो ऐसे भी हैं जिनका फिटनेस 2014 में समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके परिवहन विभाग इन पर मेहरबान बना हुआ है। निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर कानूनी रोक है इसके बाद भी जिले में निजी वाहनों का व्यावसायिक वाहनों के रूप में बेरोक-टोक उपयोग हो रहा है। वाहन मालिकों ने इन वाहनों का वन टाइम टैक्स जमा किया है। जिले में ऐसे वाहनों से शहर के प्रमुख सड़क पर स्थित बस स्टैंड पर लगे सफेद नंबर वाली कार व अन्य यात्री वाहनों को सवारी का इंतजार करते खुलेआम देखा जा सकता है। निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने पर व्यवसायिक वाहन मालिकों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। व्यावसायिक वाहन निजी वाहनों के आगे आगे सवारी उठने चलते हैं व्यावसायिक वाहनों को सवारी कम मिलती है।