चिरमिरी

चिरमिरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, आयुक्त राम प्रसाद आचला, व स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी ने लोगो को दिलाई स्वच्छता की शपथ.. व उन्हें किये जागरूक

Share this
चिरमिरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, आयुक्त राम प्रसाद आचला, व स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी ने लोगो को दिलाई स्वच्छता की शपथ.. व उन्हें किये जागरूक

चिरमिरी। मंगलवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनने क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम वेस्ट चिरमिरी दुर्गा पंडाल के पीछे व साल्टर हाउस के सामने श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम गोदरीपारा एसएलआर सेंटर में किया गया । इसी प्रकार ऑफिस से दुर्गा पंडाल तक स्वच्छता रैली निकालकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने अपील किया गया।।

इस अभियान में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, आयुक्त रामप्रसाद आचला, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी व स्वच्छता दीदियों सफ़ाई मित्रों की अहम सहभागिता रही। नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे है, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है, आयुक्त राम प्रसाद आचला ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता के प्रति ओर तेजी के कार्य किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम पूरे कड़े मेहनत व परिश्रम के साथ कार्य कर रहा है,।।

पार्षद हेमलता मुख़र्जी, कार्यपालन अभियंता बी. के सिंह, राम गोपाल मलिक व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की सहभगिता रही।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *