क्राइम वॉच

देर रात फर्जी पुलिस अधिकारी बन भारी वाहनों से मोटी रकम वसूलते थे सीसीएल के कर्मचारी

Share this

देर रात फर्जी पुलिस अधिकारी बन भारी वाहनों से मोटी रकम वसूलते थे सीसीएल के कर्मचारी

कोरबा। SECL के पांच अधिकारी देर रात पुलिस का सायरन का उपयोग करके भारी वाहनों से जबरन वसूली करते थे असिस्टेंट मैनेजर और इंजीनिर समेंत 5 लोगों को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की है। उसने बताया कि वह ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीजे 6068 में चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। देर रात लगभग 3ः15 बजे ढेलवाडीह बायपास के पास बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजी 9852 जो सायरन बजाते हुए गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गयी। इसके बाद गाड़ी से 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई व पुलिस बताते हुए डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर व बिल्टी पेपर की मांग की। गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद भी उन लोगों ने चालक से अवैध तरीके से पैसों की मांग करने लगे। पैसा नही देने पर चालक को जेल भेजने की धमकी भी दी गयी। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक चालक से उसके पास रखे 2000 रूपये नगद और उसके मोबाइल को भी छीन कर अपने पास रख लिए। उधर इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तड़के ही पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी गयी। मौके से पुलिस ने अवैध वसूली में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कि गिरफ्त में आये पांच आरोपियों में 4 एसईससीएल के कर्मी और अधिकारी है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल की ढेलवाडीह कोयला खदान में मुकेश केशरवानी की पोस्टिंग असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश केशरवानी अपने सहकर्मी अभिषेक मीणा, विकास मीणा और हर प्रसाद पटेल के साथ मिलकर रात के अंधेरे में भारी वाहन चालको से अवैध तरीके से गाड़ियों की जांच के नाम पर वसूली कर रहे थे। इस ग्रुप में एसईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर मुकेश केशरवानी के साथ ही इंजीनियर और कम्पयूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत अन्य तीन कर्मी शामिल थे। जबकि दिलीप यादव प्राईवेट वाहन चालक है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। देखना ही होगा एसईसीएल के अधिकारी भी इन पर क्या एक्शन लेते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *