युवक का शव फांसी पर लटका मिला परिजनों ने किया हत्या का संदेह
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भुण्डा निवासी राजू महिलांगे की लाश मंगलवार की सुबह ग्राम नेवरा के देवान तालाब के पास एक पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। मृतक राजू सोमवार की सुबह 4 बजे घर से कमाने खाने के लिए निकला था और उसने साथ में तीन किलो चावल और चादर भी ली थी। मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके शव को देखा और परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन कोटा पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के संदर्भ में परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने कुछ दिन पहले राजू को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया गया कि उक्त युवक के परिवार की एक युवती के साथ राजू का प्रेम प्रसंग था। मृतक राजू पर युवती को भगा ले जाने का आरोप था। युवती के घर से बिना बताए गायब होने की रिपोर्ट कोटा थाना में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण वे आज शव को लेकर कोटा थाना पहुंचे और कार्रवाई न होने की स्थिति में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी। कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद और परिवार वालों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर राजू की हत्या की गई है, तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।