बिलासपुर वॉच

पकड़ा गया क्षेत्र का अवैध शराब सप्लायर

Share this

पकड़ा गया क्षेत्र का अवैध शराब सप्लायर

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सीपत पुलिस ने रात को गश्त के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी निलेश पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को थाना सीपत क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी ने नवाडीह चौक पर एक मोटर सायकल सवार को संदिग्ध पाया। जब अधिकारी ने उसे रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने गाड़ी को तेज गति से भगाना शुरु कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे खाड़ा ग्राम के पास पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भानू प्रताप राज उर्फ मिथुन पिता नान्हे सिंह राज उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खाड़ा थाना सीपत के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एपी 1804 की तलाशी ली, जिसमें एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में रखी दो पत्नियों में कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिथुन सीपत क्षेत्र का सबसे बड़ा अवैध शराब सप्लायर हैं

सीपत पुलिस ने बताया कि मिथुन का नाम लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार से जुड़ा हुआ था और इसकी शिकायतें बार-बार प्राप्त होती रहती थीं। मिथुन ने पुलिस की कई बार की कोशिशों के बावजूद पकड़ में आने से बचने के लिए पल्सर बाइक में स्टंट किया और पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। पुलिस ने यह भी बताया की मिथुन क्षेत्र के ग्राम खम्हरीया, कौड़िया, दर्राभाठा, सोंठी, और सीपत सहित विभिन्न जगहों पर अवैध महुआ शराब की सप्लाई करता था। उसकी गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक भरत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे, और आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, आकाश मिश्रा, लक्ष्मण चंद्रा, और दुर्गेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *