बिलासपुर| बीते कुछ दिनो पूर्व दिनांक 25.08.2024 को पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर के समीप रात्रि 10:45 पर दयालबंद निवासी राहूल सिंह चौहान की बियर के बोतल के कांच से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। आज दिनांक 11 सितंबर तक पुलिस के हाथ आरोपी से कोसो दूर नजर आ रहे हैं, परिजन थाने के चक्कर काट रहे हैं और खौफ के साए में जीवन जीने को मजबूर है।
दरअसल मृतक राहुल सिंह चौहान के परिजनों ने आज पुलिस कप्तान से आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी करने बाबत आवेदन दिया है।
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की नाकामी से परिजन और आम जनता के बीच खासी नाराजगी है। उनकी नाराजगी जायज है क्योंकि शहर के हृदय स्थल पर सरेराह एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी जाती है, और उसके बाद जो संदेही (बाबा) आरोपी है वह फिर बीते शनिवार को सरकंडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिंगराजपारा में खूनी खेल को अंजाम दे देता है और पुलिस इससे अनजान रहती है जब की घटना रात लगभग 12:00 बजे के आसपास की है जिस समय पुलिस की पेट्रोलिंग पे रहती है। उसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए यह शक जाहिर किया की पुलिस जिस व्यक्ति को आरोपी मान रही है दरअसल वह आरोपी ही नहीं है,
इससे साफ पता चलता है कि मृतक के परिजन पुलिस की नाकामी और हत्यारे के ख्वाब से हर पल गुजर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी ने तीन नाबालिक बच्चों के जीवन के प्रति भी डरी हुई हु, इसका जिक्र किया है और जल्द ही ठोस कार्यवाही की मांग की है।
बिलासपुर के शहरवासी भी आए दिन होने वाली हत्या चाकबाजी, बलात्कारजैसी गंभीर घटनाओं को लेकर सहमे हुए हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस को अब सख्ती दिखाते हुए शहर का माहौल पहले की तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है….