विधायक सुशांत शुक्ला ने बालिकाओं को दिया सरस्वती योजना का उपहार
बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कन्या सरस्वती योजनान्तर्गत स्कूलों में छात्राओं को सायकल वितरित किया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत बेलतरा विधानसभा के हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सायकल दिया गया शासकीय हाई स्कूल लिगियाडीह , मोपका,बिरकोंना, कोनी, चांटीडीह और सेंदरी में नवमी में अध्ययनरत 445 छात्राओं को विधायक सुशांत शुक्ला के हाथों सायकल दिया गया