बिलासपुर – महिला की दोमुहानी चेक डेम में मिली लाश, नदी में तेज बहाव की वजह से घटना स्थल से 10 किलोमीटर दूर बह गई थी महिला, लगातार SDRF की टीम नदी में कर रही थी तलाश, बीते रविवार देर शाम शनिचरी रपटा से महिला ने अरपा नदी में लगाया था छलांग, ससुराल पक्ष के द्वारा लगाये गए चोरी के आरोप से क्षुब्ध थी साहिला चंद्राकर, पति से विवाद के बाद मायके में आकर रह रही थी मृतिका।
- ← संयुक्त शिक्षक संघ प्रतापपुर द्वारा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के हाथों संयुक्त संवेदना राशि प्रदाय कराया
- गणेश पंडाल को लेकर एडवाइजरी जारी, इन नियमों का करना होगा पालन →