सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर भू माफिया की टेढ़ी नजर है। राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों से मिली भगत कर भू माफिया शासकीय भूमि पर अवैध रुप से कब्ज़ा कर शासकीय भूमि की प्लाटिंग कर खरीदी बिक्री का खेल किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अंमदला में देखने को मिला।ग्राम पंचायत के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में शासकीय भूमि पर मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हेतू स्मतली करण किया गया
इसी दौरान भू माफिया जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और शासकीय भूमि को अपनी जमीन बात कर खड्डा खोदकर सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 12 एकड़ शासकीय भूमि है। उक्त शासकीय भूमि में खेल मैदान, उप स्वास्थ्य केंद्र, सेनिग्रेषन भवन सहित अन्य निर्माण कार्य कराया गया है। ग्राम सभा मे सेलिब्रेशन भवन तक सड़क बनाई जाने प्रस्ताव पारित किया गया था। पंचायत की ओर से उसे पर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था इसी दौरान ग्राम बेलदगी निवासी अनूप राम राजवाडे उर्फ दाढ़ी के द्वारा जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और अपनी भूमि बताकर खड्डा खोद काम बंद कर दिया गया साथ ही सरपंच और ग्रामीणों को सड़क निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर धमकी दिया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों और सरपंच मे भय का वातावरण बना हुआ है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी अनुप राम रजवाडे के द्वारा चांदो के आश्रित ग्राम शोयदा में जमीन की खरीदी बिक्री किया गया था। ग्रामीण महिला के द्वारा उक्त जमीन मामले में सरगुजा कलेक्टर से शिकायत की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर के निर्देष पर रजिस्ट्री को शून्य घोषित कराया गया था। लखनपुर विकासखंड के शासकीय भूमि के अनेकों मामले में अनुप राम राजवाड़े शामिल है। विकासखंड में जमीन के खरीद फरोक्त की अगर सूक्ष्म जांच की जाए तो कई मामले सामने आ सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मामले को लेकर किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।
राम रूप सिंह टेकाम सरपंच अमदला
इस संबंध में इस संबंध में ग्राम सरपंच रामरूप सिंह टेकाम शिव चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि सैनिक राशन भवन से उप स्वास्थ्य केंद्र तक मनरेगा योजना से सड़क निर्माण हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था। सड़क निर्माण हेतु समतलीकरण किया गया अनुप राम राजवाड़े के द्वारा सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया और अनेको प्रकार की धमकी दिया जा रहा है।