प्रांतीय वॉच

CG – भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी, पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

Share this

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली 

भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी

पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

आरोपियो ने सोने का चैन,अंगुठी एवं कान का झुमका व कनौती लेकर हुये थे फरार

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी :- इस्लाम मोहम्मद पिता कलवा उम्र 42 साल नि0 ग्राम कुतुबपुर थाना ननौता,जिला सहारनपुर उ0प्र0

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात लेकर हुये फरार हुये आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो प्रार्थिया  चंदा जैन निवासी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई किक दिनांक 29.06.2024 के सुबह पुजा करके वापस पैदल आ रही थी कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातो में उलझाकर हरिद्वार से आये है, भगवान का दर्शन करायेगें कहकर अपनी बातो में उलझाकर प्रार्थिया के पहने हुये गहने सोने का चैन,अंगुठी, एवं कान का झुमका व कनौटी कीमती 94,000 रूपये को धोखधडी कर जेवरात लेकर फरार हो गये है कि रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420,34 भादवि0,112 भा0न्या0सं0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *