सौरभ पाण्डेय / भिलाई- निहारिका डांस क्लास जिसकी संचालिका संगीता सिंह है ,की तरफ से ३० अगस्त को तीज मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि पद्मा चन्नाकेशवल्लू रही।माधुरी दीक्षित की थीम पर सभी महिलाओं ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया ।बड़े ही शानदार तरीके से हिमांशी खत्री और रजनी अतुलकर ने मंच का संचालन किया ।तीज सुहाग गिफ्ट सिताराजी और संध्या जी की तरफ से दिया गया ।सभी सदस्यों का तिलक लगाकर हेमप्रभा जी और अंजलि जी ने स्वागत किया। हाउसी और गेम से सभी का मनोरंजन करवाया गया ।
- ← CG- 2 दिन स्थानीय अवकाश घोषित…आदेश जारी, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां….!!
- राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए →