सरकार स्वाइन फ्लू की रोकथाम में भी नाकाम,मौत का आँकड़ा बढ़ना चिंताजनक – शैलेश
बीमारियों ने बिलासपुर को अपना घर बना लिया है,मलेरिया,डायरिया और अब स्वाइन फ्लू !
बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहाँ हैं कि सरकार स्वाइन फ्लू की रोकथाम में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।स्वाइन फ्लू से रोज़ मौत हो रही है अब तक छह मौतें हो चुकी है और ये आँकड़ा बढ़ रहा है ये चिंता जनक है कि सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम रही है,स्वाइन फ्लू के पहले डायरिया और मलेरिया से भी मासूम बच्चों की जानें चली गई है लेकिन सरकार लगातार इन बीमारियों की रोकथाम में लापरवाह रही है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और हर मोर्चे पर विफल होती नजर आ रही है।
मलेरिया और डायरिया के क़हर के बाद अब स्वाइन फ्लू बढ़ता जा रहा है।सरकार साफ़ पानी देने और दवाई के छिड़काव और रोकथाम की दवाई में लापरवाही करी है इसके चलते ये सभी बीमारियों पर नियंत्रण खो चुकी है।
सरकार के अधिकारी कहते है कि उनके पास फण्ड नहीं है ये और भी शर्म की बात है कि सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। डबल इंजन की सरकार बस नाम की सरकार है और जनता को बीमारियों से कुचल रही है जबकि बीमारियों के लिए सरकार को और सजग होना चाहिए।