भाजपा मंडल मैनपुर की सदस्यता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पुलस्त शर्मा मैनपुर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर आज गुरूवार को विशेष कार्यशाला स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आहूत की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद चंदूलाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता चंदू लाल साहू ने कहा की हमें संगठन के द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार सभी बूथों में कम से कम 200 सदस्य बनाने है विगत चुनाव में हमारी स्थिति कमजोर थी उन कमजोर बूथों को विशेष ध्यान देते हुए सदस्यों की संख्या बढ़ाना है शक्ति केदो के प्रभारी के साथ उनके सहयोगी एवं प्रत्येक बूथों पर सदस्यता अभियान के प्रभारी सहित सभी को इस अभियान में जिम्मेदारी पूर्वक सदस्यता अभियान में लग जाना है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी योगेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान 5 सितंबर से सभी बूथों में सभी मंडलों में प्रभावी रूप से प्रारंभ हो जाएगी 18 या इससे अधिक उम्र के सभी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन मिस्ड कॉल के माध्यम से 8800002024 नंबर डायल करके सदस्य बन सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी नरोत्तम साहू ने किया इसका कार्यशाला में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिलाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी योगेश शर्मा, सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी नरोत्तम साहू, रामस्वरूप साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, घनश्याम मरकाम, तुलसी राठौर, मनोज मिश्रा, हरीश मांझी, विसेंसर सिक्का, बाबूलाल साहू, मोहित द्विवेदी, श्रवण मरकाम, निमेश सिन्हा, हेमंत साहू, अनूप कश्यप राकेश दुबे, विजय बहादुर परिहार, रूपसिंह बस्तियां, प्रदीप शर्मा, जनक यादव, अजय बघेल सहित बूथ के अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी एवं कार्यकर्ता का उपस्थित थे।