रायपुर :- छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में हुए हमले के बाद से ही प्रदेश के दोनों राजनीतक पार्टियों सरगर्मी बढ़ चुकी है। जहाँ कांग्रेस के कार्यकर्ता भिलाई थाना के घेराव के लिए पहुंचे थे, तब उनके ऊपर लाठी चार्ज की गई, जिससे मामला और गरमा चुका हैं। इसे लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है… कांग्रेस भूपेश बघेल के काफिले पर हमला करने वालो पर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की मांग कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर में गुरुवार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। साथ ही कार्रवाई न होने तक और कानून व्यवस्था के ना सुधरने तक प्रदर्शन करते रहने की चेतावनी दी।
- ← प्रधानमंत्री आवास के तहत और 11000 गरीबों को मिलेगा मकान, लॉटरी के माध्यम से नामों का हो रहा चयन..
- देवगढ़ धाम में सुविधा विस्तार को लेकर अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने सौंपा ज्ञापन →