देवगढ़ धाम में सुविधा विस्तार को लेकर अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने सौंपा ज्ञापन
सरगुजा जिला के उदयपुर स्थित विख्यात देवगढ़ धाम में बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा ने धाम के पुजारी की नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के साथ सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौप मंदिर परिसर वह धाम ग्राम में बुनियादी सुविधा के विस्तार करने आग्रह किया है उन्होंने उल्लेख किया है कि इस प्राचीन धाम में न केवल सरगुजा बल्कि ज शपुर बलरामपुर सूरजपुर कोरिया अन्य जिला तक के श्रद्धालु अपनी-अपने मन्नत मांगने आते हैं वहीं खास तौर पर सावन के महीना एवं शिवरात्रि में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमडती है किंतु इसे विडंबना कहें या फिर शासन प्रशासन की उदासीनता जिसकी वजह से यह प्रमुख धार्मिक स्थल अपनी दुर्दशा का रोना रो रहा है यहां बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का पूर्णतः अभाव है ग्राम में न तो सही ढंग से बिजली की व्यवस्था है और ना ही पेयजल की वहीं सड़क भी पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है सौंपें ज्ञापन में धीरेंद्र शर्मा अधिवक्ता ने प्रमुख रूप से धाम में पेयजल व मंदिर में बाउंड्री की मांग कर जनहित में तत्काल सुविधाओं का विस्तार करने शासन प्रशासन से मांग की है