मैनपुर

श्री राधा कृष्ण की वेशभूषा मे स्कूल पहुंचे छात्र छात्राएं मटकी फोड़ का हुआ आयोजन

Share this

श्री राधा कृष्ण की वेशभूषा मे स्कूल पहुंचे छात्र छात्राएं मटकी फोड़ का हुआ आयोजन

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व का आयोजन किया गया संस्था प्रमुख सुश्री वेणुका साहू के मार्गदर्शन में कक्षा के जी 1 से 4 थी तक फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 5 वीं से 10 वीं तक कुर्सी दौड़ 9 वीं से 12 वीं मटका फोड़ सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने जन्माष्टमी उत्सव में बढ़- चढ़कर भाग लिया, बच्चों ने मटकी और बांसुरी की सुंदर पेंटिंग पोस्टर बनाकर, एवं गीत, संगीत,नाटक, भजन गाकर सबका मन को उत्साहित किया व फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में बच्चे राधा, कृष्ण, बलराम और सुदामा बनकर सबका मन मोह लिया जहां बच्चो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कुर्सी दौड़ में कक्षा 7वी की छात्रा आंचल वेद छात्र में कक्षा 10 वीं के छात्र यश जगत प्रथम स्थान प्राप्त किया, मटकी फोड़ में कक्षा नवमीं के छात्र विकास ठाकुर एवं छात्रा में सिद्धि नागेश प्रथम स्थान प्राप्त किया, डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, देहाररगुड़ा के छात्रों ने उक्त सभी कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुश्री वेनुका साहू, अजय नागेश, राकेश साहू, रमेशचन्द यदु, ज्योति कश्यप, उत्तम कुमार साहू, संदीप साहू, धनंजय सिन्हा, धनेन्द्र साहू, योगेश वर्मा, लेखराज साहू, परमज्योति भोई, थलेंद्र कश्यप सुरेश श्रीवास, अन्नपूर्णा साहू, देविका नेताम, लवकुश साहू, लक्ष्मी बघेल, शैलेश यादव व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *