मितानीन दीदियों के लिए भवन जल्द होगा तैयार विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते
शहादत हुसैन की रिपोर्ट
प्रतापपुर की लाडली विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मितानिन दीदियों को दी शासन द्वारा 11 लाख रु के भवन स्वीकृति की खुशखबरी ।
गौरतलब है कि प्रतापपुर में मितानिन भवन की मांग मितानिन दीदियों द्वारा काफी पहले से हो रहा था,
मितानिन दीदियां स्वास्थ्य विभाग में कदम से कदम मिलाकर चलते हैं,कोरोना काल हो या कोई भी महामारी हो या शहरी या ग्रामीण स्तर पर कोई स्वास्थ्य संबंधी सेवा मितानिन दीदियां बढ़ चढ़ कर सहयोग करती हैं ,मितानिनो के प्रशिक्षण हेतु प्रतापपुर में भवन का आभाव था,जिसे प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते से मांग किया गया था ,
श्रीमति पोर्ते ने पहले ही प्रयास में प्रतापपुर को शासन की ओर से 11 लाख रु की स्वीकृति दिलाई है ,भवन जल्द बनकर तैयार होगा।
इस अवसर पर मितानिन दीदियों ने क्षेत्र की लाडली विधायक का तहे दिल से आभार जताया है जिसमे मितानिन ब्लॉक समन्वयक आसमा खातून, पार्वती ,सैहुन ,आदि प्रमुख उपास्थित थे ।