रायपुर : – रक्षाबंधन के अवसर पर आज कैदियों और बंदियों की बहनों को राखी बांधने का मौका मिलेगा। इसके लिए 5 लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसे पार करने के पहले पहचान पत्र और पंजीयन और पहचान पत्र दिखाने पर ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान कैदियों और बंदियों को राखी बंधवाने और मुलाकात के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।नियमों के अनुसार, बहने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती है। इस दौरान जेल के भीतर सिर्फ राखी ही ले जाने की अनुमति दी गई है। मिठाई, टीका, पूजन सामग्री नहीं ले जा सकते। त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
- ← देवेंद्र यादव ने सफेद झंडा पैर के पास रखकर समाज की भावनाओं का अपमान किया: गुरु खुशवंत
- रॉबिनहुड आर्मी में अनोखे तरीके से मनाया स्वतंत्रता दिवस →