ओपन वर्ग में 9 चक्र में 8अंक प्राप्त करके कोरबा के प्रभमन मल्होत्रा ने खिताब अपने नाम किया फाइनल राउंड में उन्होंने रायपुर के आलोक से ड्रॉ खेला।,और टाईब्रेक के आधार पर विजेता बने
दूसरे स्थान पर वनेध खटवा (दुर्ग)8अंक रहे एवं तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः आलोक कन्नौजे व औजस्य मोहता (रायपुर )
रहे,
पांचवे और छठे स्थान पर क्रमश ईशान सैनी (दुर्ग) व अभिनव वर्मा रहें।
वही बालिका वर्ग में रायपुर की तनीशा ड्रोलिया ने 6.5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः राशि वरुढकर ,इशिका व जसमन कौर रहीं ।
पांचवे और छठे स्थान पर क्रमश प्रतिष्ठा अहिरवार और सिवांगी सोनी रही।
इनमे से दोनो ही वर्ग के शुरू के चार चार (खिलाड़ी 8 खिलाड़ी ) तमिलनाडु के होसुर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्य स्पर्धा के अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 अलग-अलग कैटेगरी U7,U9,U11 और U13 में भी विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए।
अंडर 13 बालक वर्ग मे विवान रॉय (रायपुर ) प्रथम व रिमेश कालो (बिलासपुर) द्वितीय स्थान प्राप्त किया।।
अंडर 13 बालिका वर्ग में काशवी जैन (दुर्ग) प्रथम व अदिति पांडे (बलौदा बाजार ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
अंडर 11 बालक वर्ग मे शिल्प कुमार गोढ़ेस्वर प्रथम व शौर्य चिमनानी (रायपुर) ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।।
अंडर 11 बालिका वर्ग मे आद्विका पांडे (रायपुर ) प्रथम व अगम्या साहू (रायपुर) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 09 बालक वर्ग मे विवान गुप्ता (रायपुर ) रायपुर प्रथम व भव्यम झंवर (रायपुर ) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।।
अंडर 09 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका रेड्डी (रायपुर) , व सावी गौरी (रायपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।।
अंडर 07 बालक वर्ग मे अपूर्व भार्गव प्रथम व युवान कश्यप (रायपुर) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।।
अंडर 07 बालिका वर्ग में अनिका गुप्ता (रायपुर) प्रथम व इधिका (राजनांदगांव) ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।।
“”छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान”” में आयोजित अंडर 15 बालक एवम बालिका चयन एवम फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का समापन 18 अगस्त को शाम 5 बजे बजे विप्र भवन समता कॉलोनी में हुआ पुरुस्कार वितरण में मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधानसभा के विधयक श्री पुरन्दर मिश्रा जी थे विशेष अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दूबे जी ,रायपुर नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी , प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी जी एवम मितान के संस्थापक सदस्य श्री रामअवतार तिवारी जी थे।
इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से कुल169 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,सरगुजा,कवर्धा, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर ,चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पाटन से आये फिडे ऑर्बिटर श्री रोकी देवांगन थे उनके साथ प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में चार सीनियर नेशनल ऑर्बिटर थे जिसमे रायपुर से श्री अनूप झा एवम श्रीमती हेमा नागेश्वर ,दुर्ग से दिव्यांशु उपाध्याय एवं महासमुंद से चंदन विश्वकर्मा थे।इनके अलावा दो स्टेट आर्बिटर संदीप पटले महासमुंद से तथा अभिनव पांडे बिलासपुर से थे।
प्रतियोगिता में कुल 34 हजार रुपये कैश प्राइज के अतिरिक्त लगभग 28 मोमेंटो और 169 मेडल प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किये गए।
यह पूरा आयोजन प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी जी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ एवम आयोजन समिति में एम चंद्रशेखर(उपाध्यक्ष छ ग प्रदेश शतरंज संघ) , आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष रायपुर जिला शतरंज संघ) , नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) ,विकास शर्मा ,रोहित यादव ,आनंद अवधिया, संदीप दीवान , गौरव दीवान,विवेक दुबे,अशोक दुबे ,पूनदास पाटले ,राघव शुक्ला,शिवांश शुक्ला,दीपक दीवान, एवम मोहम्मद लतीफ और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल थे।