बिलासपुर वॉच

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गायन कार्यक्रम जिला अधिवक्ता संघ द्वारा संपन्न

Share this

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गायन कार्यक्रम जिला अधिवक्ता संघ द्वारा संपन्न

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। 14 अगस्त शाम 5 बजे से 8 बजे तक जिला कोर्ट में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा” *एक शाम शहीदों के नाम” देश भक्ति गीत संगीत कविता पाठ का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवम सत्र के डिस्ट्रिक्ट जज माननीय नीता यादव जी थीं। इस अवसर पर सभी जिला कोर्ट के अन्य‌ जजों ने भी प्रस्तुत कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों आनंद लिया । कार्यक्रम में शानदार मनमोहक देशभक्ति गीत अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुति किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अनुराग बाजपई ने पने मनमोहक आवाज के साथ शानदार प्रस्तुति दिया, इसी प्रकार , ज्ञानेश्वर सिंह अधिवक्ता, लीना अग्रहरीअधिवक्ता देववर्त मिश्रा अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा सतीशमिश्रा,रामनारायणश्रीवास,ज्योतिन्द्र उपाध्याय,लक्ष्मीकांत पांडे, बी.डी.महंत,निलेश तिवारी,ने भी अपनी अपनी आवाज में देश भक्ति गीत गाए। कोर्ट का माहौल राष्ट्र भक्ति मय हो गया था।अधिवक्ता गणों ने, भारत माता की जय,वंदे मातरम,बीच बीच में जय जयकारे लगाकर देशभक्ति मय शंमा बांध दिया। ,संघ के सचिव रवि कुमार पांडेय द्वारा शानदार मंच संचालन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊराम चंद्रवंशी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष थे।अंत में अनुराग बाजपई द्वारा गाया गया गाना “ये देश है वीर जवानों अल्बेलो का मस्तानों का “ढोल थाप म्यूजिक के साथ गाने में बहुत से अधिवक्ता अपने स्थान छोड़ कर मंच आकार एक साथ डांस करने लगे। इस समय उपस्थित सारे लोग देश भक्ति भावना में भांगड़ा करने लगे।उक्त शानदार कार्य क्रम आयोजन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊ राम चंद्रवंशी,विनोद यादव उपाध्यक्ष महिला उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता,सचिव रविकुमार पांडे,सह सचिव परमेश्वर पटेल,कोषध्यक्ष पी आर श्रीवास,क्रीड़ा और सांस्कृतिक सचिव ,विनोद अंचल,ग्रंथालय सचिव राकेश चौबे, ग्रन्थालय सह–सचिव,हरीश चेलकर,कार्यकारणी सदस्य अनुराग पांडे, सुनंदा तिवारी, ,दिव्या चौहान, ज्योतिंद्र उपाध्याय ,राजकमल कौसिक,आदि ने सक्रिय योगदान दिया।, अतं में सभी कोअधिवक्ताओं द्वारा बधाई दिया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहना चाहिए ऐसे अपने विचार प्रगट किए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *