सौरभ पांडेय रायपुर :- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के गौरव दिवस पर मराठा युवा समाज द्वारा ध्वजारोहण के साथ मराठा समाज के ऐसे सदस्य जिन्होंने देश की रक्षा हेतु पुलिस विभाग में अपना कर्तव्य निभाया है और समाज का नाम रोशन किया है ऐसे योद्धाओं द्वारा ध्वजारोहण कर सम्मान भी किया जिसमें मराठा मित्र मंडल अध्यक्ष गुणवंत घाटगे,युवा अध्यक्ष लोकेश पवार एवं महिला अध्यक्ष सुषमा महाडिक द्वारा रिटायर्ड पुलिसकर्मी श्रीमान रत्नेश्वर राव गावंडे जी को शॉल एवं श्रीफल देकर सपत्नीक सम्मान किया गया
युवा अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया की मराठा युवा समाज ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर समाज के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसरों का सम्मान किया था इसी कड़ी में इस वर्ष रिटायर्ड पुलिसकर्मीयों का स्वागत किया गया
इस आयोजन में महासचिव विनोद मांढरे,मनीष भोंसले,अतुल चव्हाण ,जयनारायण कदम,शरद फरताड़े,राहुल डुकरे,सौरभ बाकरे,सुमीत ढिगे,गणेशा जाधव,रजत जाधव,संजू राव, रितिक राव,हिमांशु राव,लक्की शिंदे, मीना चव्हाण,हिमांशु शिंदे,सौरभ शिंदे,सोहन महाडिक,आयुष मोहिते,शानू मोहिते, योगेश भोंसले, एवं मराठा मित्र मंडल,मराठा युवा समाज, मराठा महिला समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई