यातायात पुलिस की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई,
मुख्य मार्ग को अतिक्रमण करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा- डीएसपी संजय साहू
बिलासपुर। जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम बिलासपुर की अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से ऐसे व्यापारी जो आम रास्तों पर पसारा लगाकर, ठेला, अपनी विक्रय योग्य वस्तु रखते हैं तथा यातायात को बाधित करते हैं पर प्रभावी कार्रवाई बतौर अभियान चलाया जा रहा हैं।
इस अतिक्रमण कार्यवाही के संबंध में ट्रैफिक के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि- आज यातायात पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व स्वयं डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू ने किया,नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर सम्मिलित रहते हुए दिन की दो पालियों में कार्यवाही की गई।प्रातः सुबह 10:00 बजे नेहरू बाल उद्यान मार्ग से मंदिर चौक राजीव गांधी चौक, तिफरा ओवर ब्रिज, तिफरा बाजार एवं हाईटेक बस स्टैंड तक अतिक्रमण में कार्यवाही की गई
वही संध्या में डीएसपी ट्रैफिक द्वारा पैदल मार्च करते हुए अपने दल बल के साथ जेल तिराहा से बृहस्पति बाजार देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक बाल्मीकि चौक, बिलासा चौक मछली मार्केट तक कार्रवाई की गई ।यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के द्वारा अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी।